नई दिल्ली (टेक डेस्क)। सरकारी क्षेत्र की टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL ने अपने 29 रुपये के रिचार्ज प्लान को रिवाइसज किया है। यह प्लान BSNL के सभी 20 टेलिकॉम सर्क्लस में उपलब्ध कराया गया है। इसके तहत 7 दिनों के लिए कॉलिंग, डाटा और एसएमएस बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। यूजर्स को 1 जीबी डाटा स मेत 300 एसएमएस की सुविधा मिलेगा। साथ ही कॉलिंग भी दी जाएगी।
BSNL 29 रुपये का प्लान:
इससे पहले इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनिफिट्स समेत 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जा रहे थे। यही नहीं, फ्री रिंगबैक टोन भी उपलब्ध कराई जा रही है। डाटा के लिए 2 जीबी डाटा प्रतिदन की लिमिट दी गई है। इस प्लान की वैधता 7 दिनों की है। वहीं, अब रिवाइज प्लान में यूजर्स को 1 जीबी डाटा समेत 300 एसएमएस दिए जा रहे हैं। साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनिफिट्स भी उपलब्ध हैं। यूजर्स किसी भी नेटवर्क (दिल्ली और मुंबई को छोड़कर) पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा फ्री रिंगबैक टोन भी उपलब्ध कराई जा रही है।
Comments
Post a Comment